Movie prime

काशी विद्यापीठ में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 22 दिसंबर को छूटी परीक्षा, 6 जनवरी से MSW एग्जाम

 
MGKVP
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में बी.ए. एवं बी.एस-सी. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की स्किल डेवलपमेंट (बेसिक ऑफ म्यूजिक थेरेपी) विषय की छूटी हुई लिखित परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि परीक्षा मनोविज्ञान विभाग में संपन्न होगी।
एम.एस.डब्ल्यू. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 6 से 16 जनवरी तक
समाज कार्य विभाग में एम.एस.डब्ल्यू. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा के अनुसार, सभी परीक्षाएं समाज कार्य संकाय में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे के बीच होंगी।
प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर में संचालित स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरिंदम श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।
अन्य परिसरों के आवेदन जल्द होंगे ऑनलाइन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार गंगापुर परिसर और एनटीपीसी परिसर से संबंधित विषयों और पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन पत्र भी शीघ्र ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्य परिसर के शेष पाठ्यक्रमों के आवेदन भी जल्द जारी किए जाएंगे।