Movie prime

UP के 13 जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 6 से 20 फरवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली 
 

 
 UP के 13 जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 6 से 20 फरवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ I भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 6 फरवरी से भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली 20 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से करीब 13,000 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जो जुलाई 2025 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में सफल रहे हैं।

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है। यह उत्तर प्रदेश की छठी अग्निवीर भर्ती रैली होगी।

अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर सुबह 2 बजे तक एएमसी स्टेडियम में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

सेना ने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के दलालों या एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी है। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और मेरिट के आधार पर होगी।

भाग लेने वाले जिले: औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ।

रैली का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

- 6 फरवरी: 13 जिलों की सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं पास)।
- 7 फरवरी: सभी 13 जिलों की तहसीलों के लिए अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल।
- 8 फरवरी: औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, चित्रकूट, उन्नाव, बांदा और लखनऊ के अंतर्गत सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर टेक्निकल।
- 9 फरवरी: बाराबंकी, गोंडा, हमीरपुर, कानपुर नगर, महोबा और फतेहपुर के अंतर्गत सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर टेक्निकल।
- 10 फरवरी: कानपुर नगर जिले की कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसीलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)।
- 11 फरवरी: फतेहपुर जिले की बिंदकी, फतेहपुर और खागा तथा लखनऊ की मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनीनगर तहसीलों के लिए अग्निवीर जीडी।
- 12 फरवरी: चित्रकूट की कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तथा कानपुर देहात की रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसीलों के लिए अग्निवीर जीडी।
- 13 फरवरी: हमीरपुर की हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तथा उन्नाव की सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ के लिए अग्निवीर जीडी।
- 14 फरवरी: गोंडा की गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तथा बांदा की बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसीलों के लिए अग्निवीर जीडी।
- 15 फरवरी: कन्नौज की छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तथा महोबा की कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसीलों के लिए अग्निवीर जीडी।
- 16 फरवरी: औरैया की बिधूना, औरैया और अजीतमाल तथा बाराबंकी की फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसाउली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए अग्निवीर जीडी।

अभ्यर्थी आधिकारिक एडमिट कार्ड और joinindianarmy.nic.in पर अपडेट जांचें।