Movie prime

MGKVP: बास्केटबॉल टीम चयन 03 नवंबर से, 01 नवंबर से सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरें

 
cc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के विश्वविद्यालय परिसर में बास्केटबॉल टीम (महिला/पुरुष) के चयन की प्रक्रिया 03 नवंबर 2025 से शुरू होगी। महिला टीम का चयन दोपहर 02 बजे और पुरुष टीम का चयन दोपहर 03 बजे पं. जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगन में आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने बताया कि इस चयन में विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया के लिए इच्छुक खिलाड़ी इलिजिबिलिटी फॉर्म, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की छाया प्रति एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ डॉ. राधेश्याम राय, प्रभारी-बास्केटबॉल से संपर्क कर सकते हैं।

ff

इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र 01 नवंबर से भरने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरिंदम श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 05 दिसंबर 2025 से प्रस्तावित हैं।

छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी समय रहते तैयार रखें, ताकि चयन और परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।