MGKVP Exam Update: बीएड-एमएड प्रैक्टिकल और समाज कार्य की परीक्षाएं घोषित
Dec 13, 2025, 10:46 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत बीएड और एमएड विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। बीएड (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर) और एमएड (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र राम ने बताया कि यह प्रायोगिक परीक्षा पूर्वाह्न 10:30 बजे से शिक्षाशास्त्र विभाग, काशी विद्यापीठ परिसर में होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय पर आवश्यक फाइल, पाठ-योजना पुस्तिका, क्रियात्मक अनुसंधान प्रतिवेदन, लघु शोध प्रबंध और इंटर्नशिप से संबंधित दस्तावेजों के साथ विभाग में उपस्थित हों।
समाज कार्य विभाग की तृतीय सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
वहीं, समाज कार्य विभाग में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी।
उनके अनुसार—
- आईआरपीएम (IRPM) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 और 20 दिसंबर को होगी।
- एमए समाज कार्य तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
- बीए समाज कार्य (मेजर) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
प्रो. सिन्हा ने बताया कि समाज कार्य विभाग की सभी परीक्षाएं अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और आवश्यक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
