Movie prime

अब NEET की जगह होगा NExT एग्जाम, बदलने जा रही डॉक्टर बनने की प्रक्रिया

 
NExT
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

भारत में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने साफ कर दिया है कि देश में मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा लागू करने की तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा मौजूदा NEET-PG की जगह लेगी और डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया में अहम बदलाव लाएगी। हालांकि फिलहाल इसे तुरंत लागू नहीं किया जाएगा।

एक ही परीक्षा से तय होगा डॉक्टर बनना

अब तक NEET के जरिए मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लिया जाता था, लेकिन अब NExT परीक्षा इस सिस्टम को पूरी तरह बदल देगी। एनएमसी के अनुसार, यह परीक्षा डॉक्टर बनने, मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस हासिल करने और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) एडमिशन की प्रक्रिया को एक साथ जोड़ेगी।

इसका मतलब है कि अब डॉक्टर बनने से लेकर लाइसेंस और पीजी में प्रवेश तक की पूरी प्रक्रिया एक ही परीक्षा से तय होगी। एनएमसी का कहना है कि NExT को एक समान राष्ट्रीय परीक्षा के रूप में डिजाइन किया गया है ताकि देशभर के मेडिकल छात्रों का मूल्यांकन एक ही स्तर पर हो सके। इससे न केवल मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि डॉक्टरों की योग्यता में भी एकरूपता आएगी।

फिलहाल तुरंत लागू नहीं होगा NExT

एनएमसी के चेयरमैन के मुताबिक, पहले अगस्त 2025 से NExT लागू करने की योजना थी, लेकिन अब इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एनएमसी का कहना है कि परीक्षा को लागू करने से पहले इसके स्ट्रक्चर, तैयारी और फीडबैक पर काम किया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन से हुई बैठक के बाद एनएमसी ने घोषणा की कि आने वाले तीन से चार सालों तक मॉक टेस्ट (ट्रायल एग्जाम) आयोजित किए जाएंगे, ताकि यह परखा जा सके कि NExT को लागू करना कितना व्यावहारिक होगा। इन ट्रायल परीक्षाओं का पूरा खर्चा एनएमसी ही वहन करेगी।

स्टूडेंट्स और डॉक्टरों ने जताया था विरोध

NExT को लेकर छात्रों और डॉक्टर संगठनों ने पहले भी कड़ा विरोध जताया था। दरअसल, 2019 में एनएमसी ने घोषणा की थी कि 2019 बैच के लिए 2023 में NExT परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन छात्रों के विरोध के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।

छात्रों का कहना था कि यह परीक्षा NMC अधिनियम 2019 के प्रावधानों के खिलाफ है और इससे उन पर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव बढ़ जाएगा।

NEET-PG और FMGE की जगह लेगा NExT

अगर NExT लागू होता है तो इसके बाद NEET-PG, FMGE और MBBS फाइनल ईयर एग्जाम खत्म कर दिए जाएंगे। एमबीबीएस छात्रों को अब फाइनल ईयर की जगह NExT देना होगा और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन इसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगा।

इसके अलावा, जो छात्र विदेश से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अब FMGE (Foreign Medical Graduate Exam) देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे भी भारतीय छात्रों के साथ NExT परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।