अब मातृभाषा में होगी स्कूली शिक्षा: NCERT-IIT मद्रास मिलकर तैयार करेंगे 22 भाषाओं की किताबें
Oct 30, 2025, 11:39 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
नई दिल्ली। देशभर के स्कूली छात्रों के लिए अब पाठ्यपुस्तकें उनकी मातृभाषा में उपलब्ध होंगी। मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के साथ महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर छात्रों की सीखने की प्रक्रिया, शिक्षक प्रशिक्षण और डिजिटल पाठ्य सामग्री तैयार की जाएगी।
केंद्रीय स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह पहल शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और सहयोगात्मक अनुसंधान को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, “इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य AI और ML जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के माध्यम से शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र में पहुंच, समावेशिता और गुणवत्ता को बढ़ाना है।”
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और नई राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह कदम अहम है। बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए सभी पुस्तकों को डिजिटल रूप में तैयार किया जाएगा और इन्हें 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
सचिव ने आगे कहा कि व्यक्तिगत अनुकूल शिक्षण (Personalized Adaptive Learning - PAL) को विकसित करने की जरूरत है। AI टूल्स की मदद से भविष्य के कौशल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्नत शैक्षिक और तकनीकी उपकरण तैयार किए जाएंगे।
यह समझौता शिक्षा को अधिक समावेशी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
