यूपी लेखपाल भर्ती 2025: 7,994 पदों पर आवेदन शुरू,ओबीसी के 717 पद बढ़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 7,994 लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण में संशोधन कर दिया है। अब अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2,158 पद आरक्षित होंगे। 29 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
दरअसल, पहले जारी विज्ञापन में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण न मिलने पर समाजवादी पार्टी और पिछड़ा वर्ग संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद राजस्व विभाग ने समीक्षा करते हुए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के पद बढ़ाने का फैसला लिया। संशोधन के बाद सामान्य वर्ग के 905 पद घटाए गए हैं, जबकि एससी के 253, एसटी के 10 और ओबीसी के 717 पद बढ़ाए गए हैं।
16 दिसंबर को जारी हुआ था विज्ञापन
UPSSSC ने 16 दिसंबर को लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें कुल 7,994 पद घोषित किए गए थे। विज्ञापन पर विवाद के बाद आयोग ने उसे वापस लेकर आरक्षण में संशोधन किया।
PET-2025 के आधार पर होगी भर्ती
आयोग ने स्पष्ट किया है कि लेखपाल भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने PET-2025 में भाग लिया हो और जिनका स्कोर कार्ड जारी किया गया हो। अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग PET-2025 के स्कोर के आधार पर ही होगी। शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को 28 जनवरी तक सभी आवश्यक शैक्षणिक और आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध रखने होंगे। आरक्षण या आयु सीमा में छूट का लाभ लेने वालों को निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
आवेदन शुल्क
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के अनुसार, सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये रखा गया है। आवेदन PET पंजीकरण संख्या और ओटीपी सत्यापन के जरिए किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
-
शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष
-
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
-
विशेष लाभ:
-
न्यूनतम 2 वर्ष की सैन्य सेवा
-
NCC ‘बी’ प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त वेटेज
-
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लेखपाल भर्ती के लिए 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, कंप्यूटर एवं आईटी और उत्तर प्रदेश की सामान्य जानकारी से जुड़े होंगे।
इस संशोधन के बाद अभ्यर्थियों में राहत की उम्मीद है और अब लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के सुचारू रूप से आगे बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
