Movie prime

Asrani Death : किस कारण हुआ दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन? सामने आई वजह, मरने से पहले पत्नी से कही थी ये बात

 
Asrani Death
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दिवाली जैसे खुशियों से भरे त्योहार के दिन भारतीय सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें लोग प्यार से असरानी के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहे। 84 वर्ष की उम्र में असरानी का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीते चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। इलाज के दौरान असरानी की हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। खास बात यह है कि निधन से कुछ घंटे पहले ही असरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।

पत्नी से कह गए थे ये बात

असरानी नहीं चाहते थे कि उनके निधन पर कोई शोर-शराबा या भीड़ जुटे। इसीलिए उन्होंने पहले ही अपनी पत्नी मंजू असरानी से कहा था कि उनके जाने के बाद किसी को इसकी खबर न दी जाए। परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए निधन के कुछ घंटे बाद ही सांताक्रूज स्थित शांतिनगर श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार जल्द ही उनकी प्रेयर मीट (श्रद्धांजलि सभा) आयोजित करेगा।

58 साल लंबा रहा असरानी का फिल्मी सफर

राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने 1967 में फिल्म ‘हरी कांच की चूड़ियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 58 साल के शानदार करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘छोटी सी बात’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं।

कॉमिक रोल्स में असरानी की टाइमिंग और मासूमियत ने उन्हें सिनेमा का अमर कलाकार बना दिया। उन्होंने न केवल हिंदी सिनेमा में बल्कि गुजराती फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा।

भारतीय सिनेमा ने आज एक ऐसे अभिनेता को खो दिया है, जिसकी हंसी और अदाकारी ने दशकों तक लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।