Movie prime

Battle Of Galwan Teaser Out : सलमान खान का धमाकेदार कमबैक! जन्मदिन पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज

 
Battel
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। जन्मदिन के खास मौके पर भाईजान ने अपने फैंस को यह बड़ा तोहफा दिया है। टीजर में सलमान खान एक दमदार इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं, जहां उनके चेहरे पर एक योद्धा की सख्ती के साथ-साथ ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी मासूमियत की झलक भी साफ दिखाई देती है।

पावरफुल लुक में दिखे भाईजान

टीजर की शुरुआत गलवान वैली की बर्फीली पहाड़ियों और कठिन हालातों से होती है। हाथ में डंडा लिए दुश्मनों से भिड़ने को तैयार सलमान खान का इंटेंस अवतार दर्शकों को रोमांच से भर देता है। उनका यह लुक अब तक के किरदारों से काफी अलग और ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है।

म्यूजिक और डायलॉग्स ने बढ़ाया असर

टीजर में स्टेबिन बेन की आवाज और हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के इमोशंस को और मजबूत बनाता है। प्रभावशाली डायलॉग्स और सिनेमैटिक शॉट्स देखते ही बनते हैं, जो रगों में देशभक्ति का जोश भर देते हैं। कुछ ही सेकंड्स का यह टीजर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

टीजर सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। कई लोग इसे सलमान खान के करियर की सबसे दमदार फिल्मों में से एक बता रहे हैं और इसे अभी से ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में हुए ऐतिहासिक संघर्ष पर आधारित है, जहां भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया था। फिल्म में इस हाई-एल्टीट्यूड कॉम्बैट को बड़े पैमाने पर और संवेदनशील तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।
फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है, जबकि फिल्म को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

कुल मिलाकर, ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर यह साफ संकेत देता है कि सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त संगम लेकर आ रहे हैं।