Movie prime

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड

 
Shilpa Shetty
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और उद्यमी शिल्पा शेट्टी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई बेंगलुरु के चर्चित होटल बास्टियन गार्डन सिटी से जुड़े कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें एक साथ मुंबई और बेंगलुरु में होटल से जुड़े ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी होटल के वित्तीय लेनदेन में कथित हेराफेरी और टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। शिल्पा शेट्टी ने वर्ष 2019 में बास्टियन हॉस्पिटालिटी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इस कंपनी के मालिक व्यवसायी रंजीत बिंद्रा हैं। आयकर विभाग की टीमें बास्टियन पब और रेस्टोरेंट से जुड़े खातों, लेनदेन और दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं।

एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि 17 दिसंबर, बुधवार को भी आयकर विभाग ने कर्नाटक में स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की थी। इसके अगले ही दिन मुंबई में शिल्पा शेट्टी के घर पर रेड होने से यह मामला और चर्चा में आ गया है। शिल्पा न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक जानी-मानी बिजनेसवुमन भी हैं। मुंबई, गोवा और बेंगलुरु समेत कई शहरों में उनकी रेस्टोरेंट चेन बास्टियन काफी लोकप्रिय है, जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

नया रेस्टोरेंट खोलने का किया था ऐलान

60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले और बास्टियन पर चल रही आयकर जांच के बीच शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक नया रेस्टोरेंट ‘अम्माकाई’ खोलने की घोषणा भी की थी, जिससे कारोबार को लेकर उनकी सक्रियता साफ नजर आती है।

बास्टियन के बंद होने की अफवाहों पर दिया था जवाब

बीते सितंबर में यह अटकलें तेज थीं कि मुंबई के बांद्रा में स्थित मशहूर बास्टियन रेस्टोरेंट बंद होने वाला है। तब शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इन खबरों का खंडन किया था। वीडियो में वह कहती नजर आई थीं, “नहीं, मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं।” उन्होंने आगे कहा था कि बास्टियन कहीं नहीं जा रहा है और नए स्वाद व नए कॉन्सेप्ट के साथ वह एक नहीं बल्कि दो नई जगहों की घोषणा करने जा रही हैं।

फिलहाल आयकर विभाग की जांच जारी है और आधिकारिक तौर पर अब तक कोई अंतिम निष्कर्ष सामने नहीं आया है।