बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च: सनी देओल की पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस
मुंबई I वर्ष 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का बहुप्रतीक्षित टीजर आखिरकार लॉन्च हो गया है। विजय दिवस (16 दिसंबर) के मौके पर मुंबई में आयोजित ग्रैंड इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने शिरकत की। निर्देशक अनुराग सिंह के साथ प्रोड्यूसर भूषण कुमार (टी-सीरीज), निधि दत्ता (जेपी दत्ता फिल्म्स) भी मंच पर नजर आए।
यह इवेंट सनी देओल के लिए खास भावुक रहा, क्योंकि यह उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन (24 नवंबर 2025) के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। सनी ने अपने किरदार की वर्दी में एंट्री ली और फैंस का जोरदार स्वागत किया।
इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक्शन मोड में नजर आए। वे बाजूका लिए पोज देते दिखे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की थीम को दर्शाता है। दिलजीत दोसांझ इस इवेंट में शामिल नहीं हुए। टीजर में सनी देओल अपनी पुरानी फिल्म की तरह गन肩 पर रखकर दहाड़ते नजर आए, जबकि वरुण, दिलजीत और अहान फ्रंटलाइन पर जंग के लिए तैयार दिखे।
टीजर लॉन्च से एक दिन पहले प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और अहान शेट्टी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित है और मूल फिल्म की तरह देशभक्ति से भरपूर है। कास्ट में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
दिलजीत दोसांझ पर विवाद और समाधान
फिल्म पहले विवादों में आई जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत की कास्टिंग पर ऐतराज जताया। वजह थी उनकी पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करना। FWICE ने इसे देशभक्ति फिल्म के लिए अनुचित बताया और दिलजीत को हटाने की मांग की। हालांकि, प्रोड्यूसर्स की अपील पर विवाद सुलझ गया। शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी, इसलिए करोड़ों के नुकसान से बचने के लिए FWICE ने सिर्फ इस फिल्म के लिए बैन हटाया। दिलजीत फिल्म में बने रहे।
'बॉर्डर' 1997 की ब्लॉकबस्टर थी, जो हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है। फैंस को उम्मीद है कि 'बॉर्डर 2' भी वैसा ही धमाका करेगी।
