निर्देशक विक्रम भट्ट की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में पुलिस ने किया अरेस्ट
उदयपुर के व्यवसायी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
यह पूरा मामला उदयपुर स्थित इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनियों के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर आधारित है। 17 नवंबर को दर्ज कराई गई इस शिकायत में डॉ. मुर्डिया ने विक्रम भट्ट सहित आठ लोगों पर धोखाधड़ी और आर्थिक ठगी के आरोप लगाए हैं। डॉ. मुर्डिया ने आरोप लगाया कि भट्ट और उनकी टीम ने उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट में मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया। यह फिल्म डॉ. मुर्डिया की दिवंगत पत्नी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक बताई गई, जिसे एक श्रद्धांजलि के रूप में बनाने का दावा किया गया था।
₹200 करोड़ कमाई का दावा कर कराया निवेश?
शिकायत के अनुसार, विक्रम भट्ट ने कथित तौर पर कहा था कि यह फिल्म प्रोजेक्ट ₹200 करोड़ तक की कमाई कर सकता है, जिससे डॉ. मुर्डिया को भी भारी वित्तीय लाभ होगा। इसी उम्मीद में मुर्डिया ने बताया कि उन्होंने परियोजना में ₹30 करोड़ का निवेश किया, लेकिन बाद में पता चला कि यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ाया ही नहीं गया। डॉ. मुर्डिया का दावा है कि पूरी योजना पहले से बनाई गई धोखाधड़ी थी, जिसमें उन्हें गलत सपने दिखाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।
वर्तमान में पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। विक्रम भट्ट की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड जगत में भी हलचल मचा दी है, जबकि उनके परिवार और टीम का कहना है कि यह मामला एक "गलतफहमी और व्यापारिक विवाद" से अधिक कुछ नहीं है। आगे की कानूनी प्रक्रिया में साफ होगा कि यह सच में धोखाधड़ी का मामला है या फिल्म निर्माण से जुड़ा कोई व्यावसायिक विवाद।
