Movie prime

‘साड्डा हक’ पर थिरके आईआईटीयंस, सिंगर मोहित चौहान का लाइव कॉन्सर्ट, छात्रों में दिखा जबरदस्त क्रेज

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। काशी पहुंचे मशहूर बॉलीवुड गायक मोहित चौहान की आवाज पर आईआईटीयन खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बीएचयू के कैंपस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 10 हजार छात्र शामिल हुए। जैसे ही मोहित चौहान ने मंच संभाला, तालियों और मोबाइल फ्लैशलाइट की रोशनी से पूरा परिसर जगमगा उठा और संगीत के रंग में रंग गया।

मोहित चौहान ने अपने सुपरहिट और युवाओं के पसंदीदा गीतों से समां बांध दिया। ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘इलाही’ जैसे गानों पर छात्र झूमते, गुनगुनाते और पूरे उत्साह के साथ गायक का साथ देते नजर आए। हर गाने के साथ माहौल और भी रोमांचक होता चला गया।

शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आयोजन स्थल के आसपास तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही, जबकि भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। हालांकि कार्यक्रम के बाद परिसर में शराब की कुछ बोतलें मिलने की बात सामने आई, जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कराने की बात कही है।

कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने कहा कि मोहित चौहान के गीतों ने उन्हें जबरदस्त ऊर्जा और खुशी से भर दिया। पढ़ाई के तनाव के बीच ऐसे सांस्कृतिक आयोजन उन्हें मानसिक सुकून और नई ताजगी देते हैं। कई छात्रों ने इस शाम को अपने आईआईटी जीवन की सबसे यादगार संध्या बताया।

वहीं IIT बीएचयू प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष जताते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। मोहित चौहान की यह प्रस्तुति आईआईटी बीएचयू के इतिहास में एक यादगार शाम के रूप में दर्ज हो गई है।