कार्तिक आर्यन-अनन्या की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' कल होगी रिलीज़, 2025 की आखिरी बड़ी लव स्टोरी फिल्म
2025 बॉलीवुड के लिए वो साल साबित हुआ जब लव स्टोरीज ने चुपके से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। एक्शन और मसाला फिल्मों के दौर में जहां ट्रेड को लग रहा था कि रोमांस का जादू कम हो गया है, वहीं इस साल लव स्टोरीज ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड की असली पहचान आज भी दिल को छूने वाली कहानियां हैं। साल भर में ज्यादातर लव स्टोरीज ने थिएटर्स में दर्शकों को खींचा और सॉलिड कलेक्शन किया। अब साल का अंत भी एक रोमांटिक कॉमेडी के साथ होने जा रहा है – कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'।
लव स्टोरीज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार
इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी रही अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा'। नए चेहरों वाली इस म्यूजिकल लव स्टोरी से किसी को ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन रिलीज के बाद वर्ड ऑफ माउथ ने इसे सुपरहिट बना दिया। फिल्म ने 337 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर 2025 की टॉप बॉलीवुड फिल्मों में जगह बनाई।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी सरप्राइज पैकेज साबित हुई। कम बजट में बनी इस फिल्म ने 80-100 करोड़ से ज्यादा कमाई की और प्रॉफिटेबल हिट बनी। इसी तरह आनंद एल राय की 'तेरे इश्क में' में धनुष-कृति सेनन की जोड़ी ने कमाल किया, फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-रोमांस 'थामा' ने भी 100 करोड़ पार किया, जबकि अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' 70 करोड़ से ऊपर कमाकर सफल रही। कुल मिलाकर इन लव स्टोरीज ने बॉलीवुड को करीब 1000 करोड़ का बिजनेस दिया।
सिर्फ एक बड़ी लव स्टोरी रही फ्लॉप
बड़े स्टार्स वाली ज्यादातर लव स्टोरीज हिट रहीं। 'मेट्रो इन दिनों', 'परम सुंदरी' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भले धमाकेदार ब्लॉकबस्टर न बनीं, लेकिन इन्होंने ठीक-ठाक ऑक्यूपेंसी और प्रॉफिट कमाया। राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' को फ्लॉप बताया जा रहा था, लेकिन इसने 74 करोड़ से ज्यादा कमाकर हिट साबित हुई।
इकलौती बड़ी फ्लॉप रही 'धड़क 2'। सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म टाइमिंग की शिकार हुई – 'सैयारा' जैसे तूफान के बीच फंस गई। टाइटल की वजह से भी कन्फ्यूजन हुआ, लेकिन OTT पर आने के बाद फिल्म को खूब सराहना मिली और इसका म्यूजिक सुपरहिट रहा।
साल का अंत रोमांस के नाम
दिसंबर में 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया, लेकिन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' साल की आखिरी बड़ी लव स्टोरी है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की यह अर्बन रोम-कॉम है, जिसमें कार्तिक आर्यन की चार्मिंग परफॉर्मेंस और अनन्या पांडे के साथ फ्रेश जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। गाने पहले से ही हिट हैं।
हालांकि 'धुरंधर' की छाया बड़ी है, लेकिन इस साल का ट्रेंड देखें तो अगर फिल्म में थोड़ी भी जान हुई तो यह भी कामयाब हो सकती है। 2025 ने साबित कर दिया कि दर्शक अच्छी लव स्टोरीज के लिए थिएटर्स आने को तैयार हैं। अब देखना यह है कि यह ट्रेंड 2026 में भी जारी रहता है या नहीं। बॉलीवुड के लिए रोमांस का यह कमबैक सबसे बड़ी जीत है!
