Movie prime

कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट बदली, जानें कब पर्दे पर आएगी फिल्म

 
Kartik
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने के लिए तैयार हैं। दोनों की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इस साल रिलीज होने जा रही है। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है।

जानें कब आएगी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’

फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि अब यह फिल्म क्रिसमस (25 दिसंबर 2025) को थिएटर्स में रिलीज होगी।
पोस्टर में कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा – “मैं फिर आ रहा हूं, इस बार क्रिसमस पर – 25 दिसंबर को।”

‘अल्फा’ की जगह लेगी कार्तिक-अनन्या की फिल्म

दरअसल, पहले आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसके मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। ऐसे में अब उस स्लॉट पर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज होगी।

⭐ कार्तिक और अनन्या के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई बड़ी फिल्में हैं। वह ‘नागजिला’ में नजर आने वाले हैं, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा वे श्रीलीला के साथ ‘तू मेरी जिंदगी है’ में भी नजर आएंगे और ‘भूल भुलैया 4’ में अपनी आइकॉनिक भूमिका दोहराने जा रहे हैं।

वहीं अनन्या पांडे भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह लक्ष्य ललवानी के साथ रोमांटिक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी और उनकी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे 2’ भी आने वाली है।

क्रिसमस 2025 पर दर्शकों के लिए कार्तिक और अनन्या की यह रोमांटिक जोड़ी एक शानदार तोहफा लेकर आ रही है।