Movie prime


PUBG वाली लव स्टोरी में नया मोड़: सीमा हैदर छठी बार बनने वाली है मां, बेबी बंप के साथ शेयर किया वीडियो

 
Seema
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सोशल मीडिया पर एक बार फिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का वीडियो धूम मचा रहा है। सीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया है कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस खबर ने लोगों को चौंकाया है और उनकी अनोखी कहानी एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

PUBG गेम के जरिए शुरू हुआ उनका रिश्ता अब एक बड़े परिवार का रूप ले चुका है। वीडियो में सीमा ने अपनी खुशी, चिंताएँ और भारत में नई जिंदगी को लेकर अनेक बातें साझा की हैं। उनकी बातों में जहां मातृत्व का उत्साह झलकता है, वहीं स्वास्थ्य और रहने को लेकर कुछ डर भी नजर आता है।

दोबारा सुर्खियों में सीमा हैदर

सीमा हैदर ने एक नया वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह फिर से मां बनने वाली हैं। यह उनका छठा बच्चा होगा। सीमा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और उनके घर जल्द ही एक नए मेहमान के आने की तैयारी है।

बता दें, इससे पहले 18 मार्च 2025 को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसका नाम भारती यानी मीरा रखा गया है।

पहले से ही पांच बच्चों की मां

सीमा के चार बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं। जबकि सचिन मीना से यह उनका दूसरा बच्चा होगा। कुल मिलाकर सचिन और सीमा के अब पांच बच्चे हो चुके हैं।

मई 2023 में सीमा नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थीं। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। PUBG खेलते-खेलते उनकी दोस्ती सचिन मीना से हुई और फिर दोनों ने नेपाल में शादी की। इसके बाद सचिन उन्हें अपने साथ नोएडा के रबूपुरा ले आए। दोनों पिछले दो वर्षों से साथ रह रहे हैं।

वीडियो में खुलासा

सीमा ने जो 11 मिनट का वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने पति सचिन से बात करती नजर आती हैं। वीडियो में सचिन उनसे पूछते हैं कि वह डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रही हैं।

सचिन ने बताया कि गर्भावस्था की हालत में पानी पीना और आराम करना बेहद जरूरी है, लेकिन सीमा इन बातों को लेकर लापरवाही कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा रात में उन्हें उठाकर कहती हैं कि वह ठीक महसूस नहीं कर पा रही हैं। सचिन ने वीडियो में बताया कि डॉक्टरों ने सीमा को भारी सामान उठाने से मना किया है क्योंकि वह गर्भावस्था के सातवें महीने में हैं।

देखें वीडियो