रजनीकांत का एक्टिंग करियर अब अंतिम पड़ाव पर,2027 में कमल हासन संग आखिरी फिल्म की तैयारी
Chennai : साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत अब 74 साल के हो चुके हैं और उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत जल्द ही एक्टिंग से रिटायर होने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने करीबी दोस्त और साउथ इंडस्ट्री के एक और दिग्गज कमल हासन के साथ आखिरी बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, रजनीकांत और कमल हासन की इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होने की योजना है। फिलहाल नेल्सन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता है। यह फिल्म रजनीकांत के कैरियर की अंतिम फिल्म मानी जा रही है।
वलाइपेचु की रिपोर्ट के अनुसार, नेल्सन के अलावा रजनीकांत और कमल हासन निर्देशक सुंदर सी की फिल्म में भी साथ दिखाई दे सकते हैं। कमल हासन का बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल उनके जन्मदिन (7 नवंबर) पर इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

दोनों सुपरस्टार्स 48 साल बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। पिछली बार इन्हें 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अलाउद्दीनम अथबुथा विलक्कुम’ में देखा गया था। नई फिल्म को लेकर चर्चा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा होगी, जो दोनों के शानदार अभिनय से सजी होगी। हालांकि अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
रजनीकांत हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके अलावा उन्होंने नेल्सन के साथ ‘जेलर 2’ के केरल शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म उनकी 2023 की सुपरहिट मूवी ‘जेलर’ का सीक्वल है, जो अगले साल 12 जून 2026 को रिलीज होने वाली है।
