दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम... शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘King’ का टाइटल वीडियो रिवील
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन पर उनके फैंस को मिला एक जबरदस्त तोहफ़ा। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शनिवार को अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, और इसे 2026 में रिलीज़ किया जाएगा।
‘पठान’ के बाद सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की दूसरी कोलैबोरेशन
‘किंग’ शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है।
रिवील वीडियो में SRK का ऐसा लुक दिखाया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया सिल्वर बाल, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अवतार में SRK बेहद खतरनाक और करिश्माई नजर आ रहे हैं।
वीडियो में शाहरुख कहते हैं- “सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम... किंग।”यह डायलॉग सुनते ही फैंस में रोमांच भर गया और सोशल मीडिया पर #KingSRK ट्रेंड करने लगा।
‘किंग’ का टाइटल रिवील SRK के करियर का एक खास मोमेंट
‘किंग’ का टाइटल रिवील किसी जश्न से कम नहीं था। यह सिद्धार्थ आनंद की तरफ से फैंस के लिए एक खास बर्थडे गिफ्ट था। फिल्म को एक स्टाइलिश एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है, जो ग्लैमर, करिश्मा और थ्रिल का एक नया कॉम्बिनेशन पेश करेगी।
सिद्धार्थ आनंद की यह अब तक की सबसे बड़ी और हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जो उनके एक्शन-स्टोरीटेलिंग स्टाइल को एक नए लेवल पर ले जाएगी।
किंग ऑफ हार्ट्स’ कार्ड बना शाहरुख के किरदार की पहचान
वीडियो में एक सीन में शाहरुख खान ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ कार्ड को हथियार की तरह पकड़े नजर आते हैं। फैंस ने इसे SRK की असली पहचान, “किंग ऑफ हार्ट्स” यानी दिलों के बादशाह से जोड़कर देखा। चाहे पर्दे पर हों या असल ज़िंदगी में, SRK हमेशा अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
2026 में होगी रिलीज़
‘किंग’ फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही गजब का उत्साह है। रिवील के बाद सोशल मीडिया पर SRK के नए लुक और डायलॉग की जमकर चर्चा हो रही है। यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी और उम्मीद है कि यह SRK की अब तक की सबसे स्टाइलिश और एक्शन से भरपूर फिल्म साबित होगी।
