कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘नागजिला’ का धमाकेदार पोस्टर आउट, 1 नवंबर से होगी शूटिंग की शुरुआत
Mumbai : सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में हैं। उनकी अगली फिल्म ‘नागजिला: नाग लोक का पहला कांड’ का पोस्टर शूट पूरा हो गया है और फिल्म की मुख्य शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। हालांकि अप्रैल 2025 में जब मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर जारी किया था, तब कार्तिक की पुरानी तस्वीर इस्तेमाल करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब नए पोस्टर के साथ मेकर्स दर्शकों को “कुछ अलग और धांसू” पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग — प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो कॉमेडी, ड्रामा और फैंटेसी का जबरदस्त मिश्रण लेकर आएगी।

‘नागजिला’ को नागपंचमी के मौके पर 14 अगस्त 2026 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। यानी त्योहार और सिनेमाई जादू का कॉम्बिनेशन एक साथ देखने को मिलेगा। कार्तिक आर्यन की झोली में इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही अनन्या पांडे के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म में नजर आएंगे, जबकि श्रीलीला के साथ उनकी एक रोमांटिक फिल्म भी चर्चा में है।
