Movie prime

Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

 
Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : बीरभानपुर (Rajatalab) स्थित स्पदना स्फूर्ति कमर्शियल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी(Finance Company Heist) करने वाले चार आरोपियों को राजातालाब पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गए ₹1.29 लाख में से ₹1.16 लाख बरामद कर लिया है। इस खुलासे पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की।

Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि राजातालाब थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में खुलासा हुआ कि फाइनेंस कंपनी के फील्ड रिकवरी एजेंट अनुज ने ही चोरी की साजिश रची थी।

योजना का पूरा ब्योरा :-

  • 20 मार्च को कंपनी में ₹1.29 लाख जमा हुआ, जिसे तिजोरी में रखा गया था।
  • अनुज ने अपने बुआ के बेटे विशाल कुमार को बुलाकर चोरी का प्लान बनाया।
  • विशाल ने अपने दोस्त सचिन कुमार मिश्रा और धीरज कुमार को भी शामिल किया।
  • रात में अनुज ने शाखा से बाहर निकलकर फोन पर संपर्क किया।
  • तीनों साथी मोटरसाइकिल से आए और मिलकर तिजोरी उठा ले गए।
  • अनुज ने खुद को बचाने के लिए कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ जाकर सो गया।
  • चोरी के बाद आरोपियों ने तिजोरी को सुनसान इलाके में छिपा दिया।
Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

पुलिस की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, ₹1.16 लाख,टूटी हुई तिजोरी और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया।

Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

गिरफ्तार आरोपी :-

  • अनुज (मुबारकपुर नवादा निवासी) – फाइनेंस कंपनी का फील्ड रिकवरी एजेंट
  • विशाल कुमार (मईलहा निवासी)
  • धीरज कुमार (बंगालीपुर निवासी)
  • सचिन कुमार मिश्रा (बंगालीपुर निवासी)
Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

पुलिस टीम जब आरोपियों तक पहुंची, तो वे चोरी किए गए रुपयों का आपस में बंटवारा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शेष रकम खर्च कर दी गई है। इस बड़ी सफलता पर डीसीपी प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की।

Finance Company Heist : फाइनेंस कंपनी से तिजोरी चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई राजातालाब राजकुमार पाण्डेय,दरोगा प्रदीप पाण्डेय आदि लोग शामिल थे।