Varanasi/Crime : बड़ागांव थाना क्षेत्र (Firing Incident) के अहरक गांव में रविवार को तीन बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी और उनके पिता को गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार हमलावर दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब ₹22,000 नकद और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (POLICE) मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विकास और उनके पिता सियाराम को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है और शहरभर में नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP और ADCP ने दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और वारदात को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
