Varanasi : “नेत्र ज्योति ही जीवन ज्योति है” के संदेश के साथ शुक्रवार को R.K. Netralaya ने एक बार फिर जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवा का हाथ बढ़ाया। आज अस्पताल में 10 गरीब मरीजों का निःशुल्क नेत्र इलाज(Free eye treatment) किया गया। यह सेवा कार्य Dr. R.K. Ojha के मार्गदर्शन में हर हफ्ते आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को बेहतर दृष्टि प्रदान करना है।

इस पहल के तहत शुक्रवार को फूलमती, रविंद्र, राजेंद्र साहनी, रामाशीष, अशरफी, हिरावती, रसिदुन, रामावती देवी, मुन्नीलाल और सुशीला को मुफ्त दवाइयां और चश्मे वितरित (Free glasses distribution) किए गए। इन मरीजों के चेहरों पर इलाज के बाद आई राहत और खुशी इस सेवा के प्रभाव को दर्शाती है।

कार्यक्रम में R.K. Netralaya के समर्पित स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। सुमंत मौर्य,M.K. Pandey, यश उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और सहयोग से इस नेक कार्य को सफल बनाया। डॉ. ओझा ने बताया कि यह पहल हर हफ्ते जारी रहती है, ताकि जरूरतमंदों को नई रोशनी और बेहतर जीवन मिल सके।

R.K. Netralaya की यह मुहिम न केवल स्वास्थ्य सेवा का एक उदाहरण है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है। हर हफ्ते यह प्रयास नए लोगों के जीवन में प्रकाश ला रहा है।
