Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण

Varanasi : अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प अन्नक्षेत्र(Sankalp Annakshetra) द्वारा संकटमोचन हनुमान मंदिर में भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण(Free Food Distribution) किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने सैकड़ों श्रद्धालुओं, श्रमिकों और व्यापारियों को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरित की गई।

Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण

संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि हम काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के नगरवासी हैं। यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार समाज को कुछ लौटा सकें, तो हर जरूरतमंद को सहयोग मिल सकता है। छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा सामाजिक बदलाव (social change) ला सकते हैं। साथ ही उन्होंने महाराज अग्रसेन जी के “एक रुपया और एक ईंट”(One Rupee and One Brick) के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए इसे सामाजिक उत्थान का महत्वपूर्ण उदाहरण बताया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण

इस आयोजन सोनम (प्रवक्ता, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज), विनोद जैन, श्रीमती मृदुला अग्रवाल,अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), गरिमा टकसाली, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के कई सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे।

One thought on “Free Food Distribution : संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन मंदिर में भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *