Ganga-Jamuni Tehzeeb : IPTA के बैनर तले रोजा इफ्तार और होली मिलन का आयोजन

Varanasi : रामकटोरा स्थित कमला रेजिडेंसी(Kamala Residency)के रविंद्र सभागार में इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन (IPTA) के बैनर तले रोजा इफ्तार और होली मिलन(Holi Milan Celebration) का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन गंगा-जमुनी तहजीब (Ganga-Jamuni Tehzeeb) और सांप्रदायिक सौहार्द(communal harmony)का प्रतीक बना। इस अनूठे कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. सुनील शाह और संयोजक थिएटर कलाकार सलीम राजा थे।

Ganga-Jamuni Tehzeeb : IPTA के बैनर तले रोजा इफ्तार और होली मिलन का आयोजन Ganga-Jamuni Tehzeeb : IPTA के बैनर तले रोजा इफ्तार और होली मिलन का आयोजन

वाराणसी, जो अपनी संस्कृति, आध्यात्मिकता और भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है, वहां रमजान और होली के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन सामाजिक समरसता को दर्शाता है। कार्यक्रम में लोगों ने रोजा खोलने(Roza Iftar) के बाद होली की शुभकामनाएं दीं और मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल का आनंद लिया।

IPTA न सिर्फ थिएटर और कला जगत में अपनी पहचान बनाए हुए है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस आयोजन ने दिखाया कि त्योहार केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का एक जरिया भी हैं।

One thought on “Ganga-Jamuni Tehzeeb : IPTA के बैनर तले रोजा इफ्तार और होली मिलन का आयोजन

  1. Pingback: Press Club : फोटोग्राफी प्रतियोगिता, महापौर ने किया बहुउद्देशीय सभागार का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *