गाजीपुर I गाजीपुर (Ghazipur) के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे में शुक्रवार सुबह 2 बाइक पर सवार चार अज्ञात हत्यारों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घटना स्थल पर रोक लिया और डीएम व एसपी को बुलाने की मांग की।

सूचना के बाद Ghazipur एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन शव को उठाने में सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।