Ghazipur : काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर सिपाही समेत चार की मौत

Ghazipur : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र स्थित नरवर गांव में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Ghazipur : बांस लगाते वक्त हुआ हादसा

गांव में काशीदास बाबा की वार्षिक पूजा के लिए तैयारी चल रही थी। कार्यक्रम स्थल को सजाने के लिए जब लोग हरा बांस लगा रहे थे, तभी बांस का संपर्क ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से हो गया। हरे बांस में बिजली उतरते ही सात लोग करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चार लोगों को बचाया नहीं जा सका।

Ghazipur : काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर सिपाही समेत चार की मौत Ghazipur : काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर सिपाही समेत चार की मौत

मरने वालों में पुलिसकर्मी और उसका भाई भी शामिल

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, वे हैं:

  • छोटेलाल यादव (35)
  • रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29) – जो यूपी पुलिस में सिपाही थे और टांडा, अंबेडकर नगर में तैनात थे
  • अजय यादव (23) – रविंद्र यादव के छोटे भाई
  • अमन यादव (19)

सिपाही रविंद्र यादव काशीदास पूजा में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। यह पूजा उनके लिए आखिरी साबित हुई।

तीन लोग अस्पताल में भर्ती

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अभिरिक यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव का इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।

सपा नेता शिवपाल यादव भी आने वाले थे

काशीदास बाबा की इस पूजा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के भी शामिल होने की संभावना थी। इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *