गोरखपुर में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम: सीएम योगी ने 25 लाभार्थियों को सौंपे कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया जोर

लखनऊ । महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार (9 दिसंबर) को आयोजित आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सीएम योगी ने बताया कि इस योजना के तहत हर लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। गोरखपुर के 380 अस्पतालों, जिनमें 190 सरकारी अस्पताल शामिल हैं, में यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस योजना से विशेष लाभ मिल रहा है। अब तक गोरखपुर में 8,300 लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

गोरखपुर में स्वास्थ्य सुधार और इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण :-

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में इंसेफेलाइटिस के कारण होने वाली मौतों पर लगभग पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। एम्स गोरखपुर सहित क्षेत्रीय अस्पतालों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया गया है। सरकार ने 300 करोड़ रुपये की राशि गोरखपुर के अस्पतालों को प्रदान की है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में 70 वर्षों में केवल 5 मेडिकल कॉलेज बने थे, जबकि अब डबल इंजन की सरकार ने 75 जिलों में 65 मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना, दीनदयाल उपचार योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष का एक ही उद्देश्य है—स्वस्थ नागरिकों के माध्यम से एक सशक्त भारत का निर्माण। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन और विधायक विपिन सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *