वाराणसी। नगर निगम वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे विशेष गृहकर वसूली अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित कैंप में 103 भवन स्वामियों ने कुल 9,48,000 रुपये का गृहकर जमा किया। अभियान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर विभिन्न जोनल अधिकारियों की देखरेख में चलाया जा रहा है।
जोनवार प्रदर्शन :-
1.भेलूपुर जोन : ज़ोनल कर अधीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में भेलूपुर जोन ने सर्वाधिक राशि जुटाई। 16 भवन स्वामियों ने 7.60 लाख रुपये का गृहकर जमा किया।
- सारनाथ और वरुणापार जोन : कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत के निर्देशन में 71 भवन स्वामियों ने 1.33 लाख रुपये का गृहकर भुगतान किया।
- कोतवाली जोन : कर अधीक्षक जय कुमार के नेतृत्व में 16 भवन स्वामियों से 56,000 रुपये की वसूली हुई।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी भवन स्वामियों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द अपने भवन का गृहकर जमा करें। उन्होंने कहा कि देरी की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। भवन स्वामी नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन गृहकर जमा करने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
इस विशेष अभियान का मकसद गृहकर वसूली में पारदर्शिता लाना और प्रक्रिया को सुगम बनाना है। नगर निगम का यह प्रयास करदाताओं को सुविधाजनक तरीके से अपने कर का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।