Ahmedabad : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांचक मुकाबले(GT Vs PBKS) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की नाबाद 81 रनों की साझेदारी की बदौलत 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस 232/5 ही बना सकी, बावजूद इसके कि साई सुदर्शन (74) और जोस बटलर (54) ने बेहतरीन पारियां खेलीं।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। ग्लेन मैक्सवेल ने गिल (33, 14 गेंद) को आउट कर GT को पहला झटका दिया। इसके बाद सुदर्शन और जोस बटलर ने 30+ रनों की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया। साई सुदर्शन ने 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 41 गेंदों में 74 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने।

इम्पैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड (प्रसिद्ध कृष्णा की जगह) ने बटलर (54, 33 गेंद) के साथ स्कोर को 15 ओवर में 174/2 तक पहुंचाया। मार्को यानसेन ने जोस बटलर को आउट कर गुजरात की पारी की गति को रोका। डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh Wickets) और विजयकुमार विशाक की सटीक गेंदबाजी ने गुजरात को लक्ष्य से 11 रन दूर रोक दिया।

PBKS vs GT: मैच के मुख्य आकर्षण:-
साई सुदर्शन: 74 रन (41 गेंद)
जोस बटलर: 54 रन (33 गेंद)
PBKS गेंदबाजी: अर्शदीप सिंह (2 विकेट), मार्को यानसेन (1 विकेट)
GT का स्कोर: 232/5 (20 ओवर)

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (243/5) ने IPL इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। इस जीत के साथ PBKS ने पॉइंट्स टेबल में शानदार शुरुआत की, जबकि गुजरात टाइटंस को निराशा हाथ लगी।