GT vs RR : साई सुदर्शन की शानदार पारी, गुजरात ने राजस्थान को दिया 218 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
Ahmedabad: IPL 2025 के अहम मुकाबले(GT vs RR) में गुजरात टाइटंस (GT) ने साई सुदर्शन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। गुजरात की पारी में सुदर्शन का 80+ स्कोर और बटलर के साथ 80 रन की साझेदारी निर्णायक रही।
कप्तान शुभमन गिल (2) को जोफ्रा आर्चर ने जल्दी आउट कर दिया, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी की बागडोर साई सुदर्शन ने संभाली। सुदर्शन ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 80+ रनों की शानदार पारी खेली। जोस बटलर (36, 25 गेंद) ने दूसरे छोर से स्थिरता दी और दोनों ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी की।
शाहरुख खान (36) ने तेजी से रन बटोरे, लेकिन उन्हें महीश तीक्ष्णा ने चलता किया। शेरफेन रदरफोर्ड (7) ज्यादा देर नहीं टिके। अंत में राहुल तेवतिया ने उपयोगी योगदान देकर स्कोर को 217/6 तक पहुंचाया।
मुख्य आकर्षण :-
साई सुदर्शन 80+ रन (32+ गेंद, अर्धशतक)
जोस बटलर 36 (25 गेंद)
शाहरुख खान 36 (तेज पारी)
GT साझेदारी सुदर्शन-बटलर – 80 रन
RR गेंदबाजी तीक्ष्णा – 2 विकेट, आर्चर और संदीप – 1-1
GT ने अपनी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की और राजस्थान के गेंदबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। अब RR को इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रन प्रति ओवर से ऊपर की रनरेट बनाए रखनी होगी।
