Movie prime

Gyandeep School Murder: थाना प्रभारी लाइन हाजिर, SIT गठित, नए प्रभारी नियुक्त

 
Gyandeep School Murder: थाना प्रभारी लाइन हाजिर, SIT गठित, नए प्रभारी नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (Gyandeep School) के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में जांच में लापरवाही के आरोप में शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को रविवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने DCP गोमती जोन आकाश पटेल की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। SIT में ADCP वरुणा नीतू और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार शामिल हैं। साथ ही, AHTU प्रभारी विजय कुमार शुक्ला को शिवपुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि SIT Gyandeep School मामले की निष्पक्ष विवेचना करेगी और आरोपियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस बीच, मृतक हेमंत के पिता कैलाश चंद्र वर्मा ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आयुक्त ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

राजनीतिक दबाव और मांगें
Gyandeep School मामले में अपना दल (सोनेलाल), अपना दल (कमेरावादी) और सपा ने राजनीति शुरू की थी, जबकि भाजपा नेता भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर जेल में
पिछले हफ्ते शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (Gyandeep School) के 12वीं के छात्र हेमंत कुमार सिंह (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर रवि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हेमंत के पिता कैलाश चंद्र वर्मा, जो सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरूई निवासी अधिवक्ता हैं, उन्होंने बताया कि रवि सिंह ने हेमंत को अपने घर के पास एक कमरे में बुलाया था। उन्होंने रवि के साथ उसके दोस्त शशांक और किशन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।