वाराणसी I प्रधानमंत्री के काशी आगमन के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुंडेश्वर महादेव मंदिर मुड़ादेव के परिसर और गंगा घाट की सफाई की।
हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक संस्कृति है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। सफाई अभियान के बाद हंसराज ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल वातावरण साफ होता है, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।