वाराणसी I वाराणसी में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए शुक्रवार को HPV वैक्सीन का वृहद अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर जिले के 81 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को यह टीका लगाया जाएगा।
शासन की मंशा के अनुरूप अभियान
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के स्कूलों में किशोरियों को HPV वैक्सीन दी जाएगी। टीकाकरण से पहले सभी अभिभावकों से सहमति पत्र और आधार कार्ड प्राप्त करने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं।
महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्या ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसे इस HPV टीकाकरण से 90% तक कम किया जा सकता है। यह वैक्सीन युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सहयोग से दी जाएगी और दो डोज़ में छह महीने के अंतराल पर लगाई जाएगी।
चार तरह के वायरस से बचाव
HPV वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर जैसे घातक रोगों से सुरक्षा प्रदान करती है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को यह टीका जरूर लगवाएं। आने वाले दिनों में इस टीकाकरण अभियान को 22 वर्ष तक की युवतियों तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।