वाराणसी | IIT BHU Junior Assistant Training Program का तीन दिवसीय चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण IIT (BHU) Varanasi के एनी बेसेंट लेक्चर थिएटर में 14 से 16 मई तक आयोजित किया गया था, जिसमें नव नियुक्त 29 कनिष्ठ सहायकों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI Act) और स्थापना संबंधी विविध प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस IIT BHU Junior Assistant Training Program में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में ISTM (नई दिल्ली) के पूर्व निदेशक और सलाहकार श्री के.एस. कुमार ने सहभागिता की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशासनिक कुशलता, कार्यालय प्रबंधन और सूचना पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव नियुक्त कर्मचारियों को सरकारी कार्यप्रणाली की बारीकियों से परिचित कराना था।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों के लिए मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। साथ ही, सभी को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। यह IIT BHU Junior Assistant Training Program चार भागों की एक श्रृंखला का तीसरा चरण था, जबकि इसका अंतिम और चौथा चरण जुलाई 2025 में आयोजित किया जाएगा।

इस समापन अवसर पर संस्थान के कुलसचिव (प्रभारी) श्री राजन श्रीवास्तव ने श्री के.एस. कुमार को सम्मानित किया और कहा कि IIT BHU Junior Assistant Training Program जैसे प्रयास कार्यालय संचालन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से सूचना का अधिकार अधिनियम जैसे विषयों को प्रभावी प्रशासन के लिए अनिवार्य बताया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव (वरिष्ठ वेतनमान) श्री रवि कुमार द्वारा किया गया और स्थापना अनुभाग की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
