वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने संस्थान की अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं की योजना और उनके क्रियान्वयन के लिए “संस्थान अवसंरचना योजना समिति” का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य प्रमुख परियोजनाओं, मरम्मत कार्यों और भविष्य के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना है।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में संस्थान निर्माण विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए इस नई भूमिका का निर्वहन करेंगे। साथ ही, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ही प्रोफेसर पबित्र रंजन मैती को संस्थान निर्माण विभाग का अधीक्षण अभियंता नियुक्त किया गया है।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने इस अवसर पर संस्थान निर्माण विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता प्रोफेसर एसबी द्विवेदी और पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर वी एन लाल के योगदान की सराहना की।