गाजीपुर I गाजीपुर जनपद में आय प्रमाणपत्र (Income certificate) जारी करने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस घोटाले में लिप्त पाए गए 7 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जखनियां तहसील में तैनात पांच संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक तथा कासिमाबाद तहसील के तीन लेखपालों को निलंबित किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में पांचों तहसीलों के तहसीलदारों से जवाब-तलब किया गया है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) संतोष कुमार वैश्य के निजी स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जखनिया कर दिया गया है, क्योंकि जांच में उनकी बेटी पूजा की आंगनबाड़ी पद पर संदिग्ध नियुक्ति का मामला भी सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, पूजा ने Income certificate पर अपनी वार्षिक आय केवल 42 हजार रुपये दिखाई थी, जबकि उसके पति अजीत जौनपुर जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर जब मामला उजागर हुआ तो पूजा ने पद से त्यागपत्र दे दिया।