Income certificate scam in Ghazipur: 7 लेखपाल निलंबित, संविदा कर्मियों पर FIR

गाजीपुर I गाजीपुर जनपद में आय प्रमाणपत्र (Income certificate) जारी करने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस घोटाले में लिप्त पाए गए 7 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जखनियां तहसील में तैनात पांच संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक तथा कासिमाबाद तहसील के तीन लेखपालों को निलंबित किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में पांचों तहसीलों के तहसीलदारों से जवाब-तलब किया गया है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) संतोष कुमार वैश्य के निजी स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जखनिया कर दिया गया है, क्योंकि जांच में उनकी बेटी पूजा की आंगनबाड़ी पद पर संदिग्ध नियुक्ति का मामला भी सामने आया है।

Income certificate scam in Ghazipur: 7 लेखपाल निलंबित, संविदा कर्मियों पर FIR Income certificate scam in Ghazipur: 7 लेखपाल निलंबित, संविदा कर्मियों पर FIR

सूत्रों के अनुसार, पूजा ने Income certificate पर अपनी वार्षिक आय केवल 42 हजार रुपये दिखाई थी, जबकि उसके पति अजीत जौनपुर जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर जब मामला उजागर हुआ तो पूजा ने पद से त्यागपत्र दे दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले में अब तक 14 फर्जी प्रमाणपत्रों (Income certificate) की पुष्टि हो चुकी है। इसमें शिक्षक, पुलिसकर्मी, कोटेदार और यहां तक कि ग्राम प्रधान के परिजनों के नाम भी सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने सभी नियुक्तियों को होल्ड पर रखकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *