India Pakistan Conflict 2025 की पृष्ठभूमि में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को Operation Sindoor के तहत आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अब 8 मई की रात तक बीते 5 घंटों में 4 बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है।
LoC पर Firing: India Pakistan Conflict 2025 में 4 सेक्टरों में तनाव

भारतीय सेना ने पुष्टि की कि India Pakistan Conflict 2025 के दौरान पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और राजौरी में फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने कड़ा पलटवार किया। कुल 4 सेक्टर इस फायरिंग से प्रभावित रहे।
Operation Sindoor: 9 आतंकी ठिकानों पर Air Strike

India Pakistan Conflict 2025 में 7 मई की रात भारत ने Operation Sindoor के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। राफेल और मिराज-2000 जेट्स ने टारगेटेड स्ट्राइक्स कीं, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
Diplomatic Talks: 3 देशों की भूमिका बढ़ी

India Pakistan Conflict 2025 में अमेरिका, चीन और ईरान जैसे 3 प्रमुख देशों ने कूटनीतिक वार्ता की पहल की है। भारत ने साफ किया कि यह एक द्विपक्षीय मामला है, और वह किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा।
Military Alert: 7 राज्यों में सुरक्षा ड्रिल
India Pakistan Conflict 2025 को देखते हुए भारत ने 7 राज्यों में मॉक ड्रिल और हाई अलर्ट जारी किया है। एयर डिफेंस सिस्टम जैसे S-400 और आकाश पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं।
Civilian Impact: 16 नागरिकों की जान गई
अब तक India Pakistan Conflict 2025 के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है। प्रभावित गांवों से सैकड़ों लोग निकाले गए हैं और राहत कैंप में भेजे गए हैं।
Naval Deployment: 1 वॉरशिप समुद्र में तैनात
India Pakistan Conflict 2025 की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नौसेना ने INS विक्रांत सूरत जैसे कम से कम 1 प्रमुख युद्धपोत को समुद्री सीमा पर भेजा है। थल, वायु और नौसेना तीनों पूरी तरह तैयार हैं।
Economic and Water Action: 2 बड़े फैसले
India Pakistan Conflict 2025 के तहत भारत सरकार ने (1) इंडस जल संधि को निलंबित किया और (2) पाकिस्तान से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। अब पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र 23 मई तक बंद रहेगा।
India Pakistan Conflict 2025 में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को साफ कर दिया है – आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। अगर पाकिस्तान की ओर से उकसावे जारी रहे, तो भारत टारगेटेड एक्शन को आगे भी जारी रखेगा। 9 मई को रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में अगली रणनीति पर विचार होगा।