Varanasi : उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना (Inspection) ने शनिवार को काली माता मंदिर से आवास विकास होते हुए वाराणसी-आज़मगढ़ मार्ग(Varanasi-Azamgarh Road) के 2.40 किलोमीटर दो लेन और 4.10 किलोमीटर दोनों तरफ चल रहे चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण के बाकी बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान बेलवा बाजार लमही में निर्माणाधीन सड़क की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी (Varanasi DM) ने मैप के जरिए प्रभारी मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग का लगभग 89% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। सुरेश खन्ना ने बचे हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, सड़कों के चौड़ीकरण में जरूरी कदम उठाते हुए कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री का यह निरीक्षण वाराणसी-आज़मगढ़ मार्ग(Varanasi-Azamgarh Road) के विकास और यातायात सुगमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
