Movie prime

युगांडा में दर्दनाक हादसा: बस और वाहनों की टक्कर, 63 की मौत और सैंकड़ों घायल

 
cc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : युगांडा में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे से दहल गया है। कंपाला-गुलू हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में बसों और अन्य वाहनों की टक्कर के बाद कम से कम 63 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

cc

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हादसा कंपाला के उत्तर स्थित गुलू शहर की ओर जाने वाले हाईवे पर हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि दो बसों और चार अन्य वाहनों की टक्कर हुई। हादसा तब हुआ जब एक बस चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन उलटी दिशा से आ रही एक लॉरी से बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।

cc

कंपाला पुलिस ने राहत और बचाव दल तैनात किया। घायल और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। घायलों का इलाज युगांडा के पश्चिमी शहर किरयांडोंगे के अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की पहचान प्रक्रिया भी जारी है।

cc

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कंपाला-गुलू हाईवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हादसे के कारणों और जिम्मेदारों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

cc