चीन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिकी को घेरा, ‘तत्काल रिहाई’ की मांग
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इस कार्रवाई पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अमेरिका से मादुरो दंपती को “तत्काल” रिहा करने की मांग की है।
बीजिंग ने इस सैन्य कदम को किसी संप्रभु देश के खिलाफ बल प्रयोग बताते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन करार दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमेरिका को वेनेजुएला की सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें तुरंत बंद करनी चाहिए।
चीन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी देश के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप हालात को और बिगाड़ सकता है। बयान में जोर देते हुए कहा गया कि वेनेजुएला से जुड़े मौजूदा विवादों का समाधान सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि बातचीत और कूटनीतिक प्रयासों के जरिए ही निकाला जाना चाहिए।
चीन की इस प्रतिक्रिया के बाद यह मामला वैश्विक राजनीति में और गंभीर रूप लेता दिख रहा है, जहां कई देश अमेरिका की कार्रवाई और वेनेजुएला की संप्रभुता को लेकर अपनी-अपनी स्थिति साफ कर सकते हैं।
