Movie prime

एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ीं : बेटे की मां एश्ले सेंट क्लेयर ने xAI पर किया मुकदमा

 
एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ीं : बेटे की मां एश्ले सेंट क्लेयर ने xAI पर किया मुकदमा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New York/New Delhi : दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके एक बेटे की मां और रूढ़िवादी टिप्पणीकार एश्ले सेंट क्लेयर ने मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। सेंट क्लेयर का आरोप है कि xAI के AI चैटबॉट Grok ने उनकी आपत्तिजनक डीपफेक तस्वीरें बनाई हैं।

मुकदमे में सेंट क्लेयर ने कहा है कि Grok जैसे जनरेटिव AI टूल का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा महिलाओं को “निर्वस्त्र करने, अपमानित करने और यौन शोषण” करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इस डर में जी रही हैं कि उनकी नकली न्यूड तस्वीरें लगातार बनाई और प्रसारित की जाती रहेंगी, जिससे उनकी सुरक्षा और प्रतिष्ठा को खतरा है।

Grok पर गंभीर आरोप

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट क्लेयर ने अदालत में कहा है कि चैटबॉट ने यूजर्स के अनुरोध पर उनके खिलाफ कई यौन उत्पीड़क, अपमानजनक और अंतरंग डीपफेक कंटेंट तैयार किए और साझा किए। उनका कहना है कि xAI ने ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए।

xAI ने भी किया पलटवार

दूसरी ओर, xAI ने भी सेंट क्लेयर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का आरोप है कि सेंट क्लेयर ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। xAI का कहना है कि उन्होंने मामले को गलत अदालत में दायर किया, जबकि कंपनी की सेवा शर्तों के अनुसार ऐसे विवाद टेक्सास कोर्ट में ही सुने जाने चाहिए।

कई देशों में बैन का खतरा

Grok द्वारा बनाए गए आपत्तिजनक डीपफेक कंटेंट को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) भी विवादों में है। इंडोनेशिया और मलेशिया पहले ही नकली पोर्नोग्राफिक कंटेंट के खतरे को देखते हुए Grok पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। ब्रिटेन ने भी चेतावनी दी है कि अगर xAI ने सख्त सुरक्षा उपाय नहीं किए तो वह बैन लगा सकता है। भारतीय सरकार ने भी इस मामले में xAI से स्पष्टीकरण मांगा है।

पहले भी विवादों में रहा है Grok

यह पहली बार नहीं है जब Grok विवादों में फंसा है। इस साल की शुरुआत में चैटबॉट पर यहूदी-विरोधी टिप्पणियां करने और एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा करने के आरोप भी लगे थे। Grok फिलहाल X प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और सवालों के जवाब देने तथा टेक्स्ट जेनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।