वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन पर आया भारत के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हमारी नजर...
नई दिल्ली। वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को लेकर दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है। चीन समेत अनेक देशों ने अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। इस बीच भारत ने भी वेनेजुएला में पैदा हुए हालात पर अपनी स्पष्ट राय रखी है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि मौजूदा संकट के बीच भारत की सबसे बड़ी चिंता वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई है।
मंगलवार को लक्जमबर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य अभियानों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे आपसी संवाद के जरिए समाधान निकालें। जयशंकर ने कहा कि भारत चाहता है कि सभी पक्ष एक साथ बैठकर वेनेजुएला के लोगों के हित में रास्ता तलाशें, क्योंकि अंततः आम नागरिकों की सुरक्षा ही सबसे अहम मुद्दा है।
भारत-वेनेजुएला के पुराने रिश्ते
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से अच्छे और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। भारत वेनेजुएला को एक मित्र राष्ट्र के रूप में देखता है और चाहता है कि मौजूदा घटनाक्रम चाहे जैसे भी हों, वहां के आम लोग सुरक्षित रहें और उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी फोर्सेज ने एक ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को राजधानी कराकस से गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया है। अमेरिका में उन पर ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा।
विदेश मंत्रालय का बयान
भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी करते हुए कहा है कि वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम बेहद चिंताजनक हैं और भारत स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। मंत्रालय ने सभी पक्षों से शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह किया है।
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिलाया कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लगातार संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
