Movie prime

Iran Protests: तुरंत ईरान छोड़ें भारत के नागरिक, बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी 

 
iran
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

तेहरान। ईरान में लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालात और राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारत सरकार ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की अपील की है।

भारतीय दूतावास के अनुसार, ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों, सुरक्षा कार्रवाई और अनिश्चित माहौल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यह एडवाइजरी 5 जनवरी 2025 को जारी की गई सलाह का ही विस्तार है। दूतावास ने स्पष्ट किया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक—चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री हों, कारोबारी हों या पर्यटक—कमर्शियल फ्लाइट या किसी भी सुरक्षित परिवहन माध्यम से देश छोड़ने की व्यवस्था करें।

सतर्क रहने और भीड़ से दूर रहने की अपील

दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों और पीआईओ (PIOs) को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। नागरिकों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। साथ ही, स्थानीय मीडिया और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें, ताकि हालात से जुड़े ताजा अपडेट मिलते रहें।

इसके अलावा भारतीय नागरिकों को अपने पासपोर्ट और पहचान पत्र सहित सभी जरूरी यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज हमेशा अपने पास रखने की भी सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है।

आपात स्थिति के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर

भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए आपातकालीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +989128109115, +989128109109, +989128109102 और +98932179359।

बढ़ता अंतरराष्ट्रीय तनाव भी चिंता का कारण

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और हिंसा की खबरें सामने आई हैं, जिससे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी बीच अमेरिका की ओर से ईरान को लगातार सैन्य कार्रवाई की धमकियां दी जा रही हैं। अमेरिकी सेना स्टैंडबाय मोड पर है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।

इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ईरान छोड़ने की सख्त सलाह दी है।