Philippines Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी फिलीपींस, घरों से निकलकर भागे लोग
मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी समुद्री तट के पास बुधवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। शुरुआती जानकारी में इसकी तीव्रता 6.7 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित किया गया।
भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर स्थित सैंटियागो शहर से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व समुद्र में था। यह झटका जमीन के भीतर करीब 58.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। राहत की बात यह रही कि भूकंप के बाद सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
लोगों ने महसूस किए झटके
पूर्वी प्रांत दावाओ ओरिएंटल में राहत कार्यों से जुड़े नैश परागास ने बताया कि भूकंप के दौरान झटके महसूस हुए, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने झटके महसूस किए और कुछ कारों को हिलते हुए देखा, लेकिन यह बहुत थोड़े समय के लिए था, करीब पांच सेकंड।”
पहले भी आ चुके हैं शक्तिशाली भूकंप
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में पूर्वी मिंडानाओ क्षेत्र में 7.4 और 6.7 तीव्रता के दो भूकंप आए थे, जिनमें कम से कम आठ लोगों की मौत हुई थी। वहीं कुछ दिन पहले आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में 76 लोगों की जान चली गई थी और मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत में करीब 72 हजार घर क्षतिग्रस्त हुए थे।
क्यों आते हैं फिलीपींस में बार-बार भूकंप
फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जो जापान से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और पूरे प्रशांत क्षेत्र तक फैला हुआ है। इस इलाके में टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रियता अधिक होने के कारण यहां भूकंप आना आम बात है।
भूवैज्ञानिकों के अनुसार, जब धरती की ऊपरी परत (लिथोस्फियर) में मौजूद चट्टानों पर दबाव बढ़ जाता है और वे अचानक खिसकती या टूटती हैं, तो धरती में कंपन होता है, जिसे भूकंप कहा जाता है। झटकों की तीव्रता कम भी हो सकती है और बेहद विनाशकारी भी, जो जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
