Movie prime

Sydney Terrorist Attack : बाप-बेटे ने मिलकर की यहूदियों पर गोलीबारी, अब तक 16 लोगों की गई जान

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की राजधानी सिडनी में रविवार को हुई गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बोंडी बीच तट पर आयोजित यहूदी पर्व हनुक्का के कार्यक्रम के दौरान शाम के समय दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बाप–बेटे ने दिया वारदात को अंजाम

ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियों के मुताबिक, गोलीबारी को अंजाम देने वाले आरोपी पिता और पुत्र हैं। 50 वर्षीय पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और पुलिस की निगरानी में है। जांच एजेंसियां दोनों के बैकग्राउंड की गहन पड़ताल कर रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले का निशाना हनुक्का समारोह में शामिल लोग थे।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी गरमाई

इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की सरकार पर यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू का कहना है कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने जैसे फैसले यहूदी विरोध को हवा देते हैं और वैश्विक स्तर पर इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाने की जरूरत है।

इधर, ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मामले की आतंकी एंगल से व्यापक जांच की जा रही है।

पाकिस्तानी मूल का दावा, जांच एजेंसियां सतर्क

जांच के दौरान हमले के कथित पाकिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर पिता-पुत्र की पहचान पाकिस्तानी मूल के रूप में बताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि को लेकर जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं।

चश्मदीद की आपबीती

बीबीसी से बातचीत में एक चश्मदीद मार्कोस कार्वालो ने बताया, गोलियों की आवाज पटाखों जैसी लग रही थी। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि बोंडी बीच जैसे इलाके में ऐसा हो सकता है। आवाज सुनते ही मैं वहां से भागने लगा।”

फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। आने वाले दिनों में इस हमले को लेकर और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।