बेसबॉल मैच के बीच ऐड देखकर भड़क गए ट्रंप, कनाडा पर 10 परसेंट और टैरिफ बढ़ा दिया!
Trump Raises Tariffs On Canada: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बेसबॉल विज्ञापन से नाराज होकर अचानक कनाडा पर 10% टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया। रोनाल्ड रीगन के बयान वाले ऐड को देखकर ट्रंप ने व्यापार वार्ता भी रोक दी। इस फैसले से अमेरिका-कनाडा संबंधों में फिर से तनाव बढ़ गया है।
Trump Raises Tariffs On Canada: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 अक्टूबर को बेसबॉल मैच देख रहे थे। मैच के बीच एक ऐड आया, उस ऐड को देखकर ट्रंप इतना भड़क गए कि कनाडा पर 10 परसेंट और टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया। अब आप भी सोच रहे होंगे ऐसा क्या देख लिया ऐड में कि कनाडा जैसे देश को इतना बड़ा झटका दे दिया। असल में उस ऐड में ट्रंप के टैरिफ के फैसलों की आलोचना की गई थी। यह ऐड कनाडा की ओंटारियो प्रांतीय सरकार की ओर से चलाया गया था और इसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के भाषण को एडिट करके ट्रंप पर निशाना साधा गया था। ट्रंप ने ऐड को गुमराह करने वाला बताया और तुरंत कनाडा पर 10 परसेंट टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत को पूरी तरह से रोकने की घोषणा कर दी।
ट्रंप का बयान
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि - ऐड में तथ्यों को गंभीर रूप से गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के कारण मैं कनाडा पर टैरिफ में 10% की बढ़ोतरी कर रहा हूं। अभी जो टैरिफ हैं, इसके ऊपर यह बढ़ोतरी होगी। ट्रंप ने ऐड में रोनाल्ड रीगन के ऑडियो और वीडियो का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रीगन फाउंडेशन को इस ऐड के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन और इंस्टीट्यूट इस मामले में कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।
कनाडाई ऐड का मकसद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऐड कैनेडियन प्रांतीय सरकार द्वारा जारी किया गया था। इसमें रीगन के 1987 के रेडियो भाषण के कुछ हिस्सों को मिलाकर यह दिखाया गया कि टैरिफ से अमेरिकी मजदूर और कंज्यूमर दोनों को नुकसान होगा। ऐड में रीगन कहते हैं- जब कोई विदेशी इंपोर्ट पर टैरिफ लगाता है, तो लगता है कि देशभक्ति का काम कर रहा है, लेकिन लंबे समय में यह हर अमेरिकी को नुकसान पहुंचाता है।
ट्रंप को यही बात नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत अपना रिएक्शन दिया। ट्रंप ने ऐड के तुरंत बाद कहा कि टैरिफ बढ़ाना और व्यापार वार्ता रोकना अमेरिका की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी कदम है। उन्होंने दावा किया कि रोनाल्ड रीगन भी नेशनल सिक्योरिटी और इकोनॉमी के लिए टैरिफ के पक्षधर थे। ट्रंप ने ऐड को फ्रॉड करार देते हुए कनाडा को चेतावनी दी कि अमेरिका अपने टैरिफ से देश की सुरक्षा करेगा।
कनाडा का रिएक्शन
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कनाडा अमेरिका के साथ आर्थिक रिश्तों को संतुलित बनाए रखना चाहता है।
ट्रंप और कनाडा के बीच यह विवाद टैरिफ और ऐड की आलोचना से शुरू हुआ है। ऐड में पूर्व राष्ट्रपति रीगन का इस्तेमाल और तथ्यों का एडिट करना इस विवाद को और बढ़ा गया। अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक रिश्तों पर इसका लंबा असर पड़ सकता है और अब दुनिया की नजरें दोनों देशों के अगली चाल पर टिकी हैं।