ट्रम्प की वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी, बोले- नहीं मानी बात तो मादुरो से भी बुरा होगा हाल
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रम्प ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर रोड्रिग्ज वह नहीं करतीं, जिसे अमेरिका वेनेजुएला के हित में सही मानता है, तो उनका अंजाम राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से भी ज्यादा बुरा हो सकता है।
ट्रम्प ने यह बयान द अटलांटिक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में दिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने डेल्सी रोड्रिग्ज से बातचीत की है और वह वेनेजुएला में आम लोगों के जीवन स्तर को सुधारने से जुड़ी अमेरिकी अपेक्षाओं पर काम करने को तैयार दिख रही हैं।
‘बात मान ली तो सेना तैनात करने की जरूरत नहीं’
ट्रम्प ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि यदि रोड्रिग्ज अमेरिका की शर्तें मान लेती हैं, तो वेनेजुएला में अमेरिकी सेना भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूसरी ओर, डेल्सी रोड्रिग्ज ने मादुरो को सत्ता से हटाए जाने की आलोचना करते हुए अमेरिका से मांग की है कि मादुरो को वापस वेनेजुएला भेजा जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी को सौंपी कमान
वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने का आदेश दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने उन्हें तुरंत राष्ट्रपति के सभी अधिकारों के साथ कार्यभार संभालने को कहा है।
ट्रम्प का दावा– वेनेजुएला की कमान अब अमेरिका के हाथ
रविवार रात एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने दावा किया कि फिलहाल वेनेजुएला की कमान अमेरिका के हाथ में है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, वेनेजुएला की नई लीडरशिप यानी कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से सीधे बातचीत कर रहा है।
ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने अभी तक खुद रोड्रिग्ज से बात नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सहयोगियों ने संपर्क किया है। सही समय आने पर वे खुद उनसे बात करेंगे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका ने सहयोग के बदले रोड्रिग्ज को कुछ नहीं दिया है, इसके बावजूद वह सहयोग कर रही हैं।
अमेरिका की नजर वेनेजुएला के तेल पर
ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि अमेरिका वेनेजुएला में तेल और अन्य संसाधनों तक पूरी पहुंच चाहता है। उन्होंने कहा, हमें तेल और देश की दूसरी चीजों तक पहुंच चाहिए, ताकि हम वेनेजुएला को दोबारा खड़ा कर सकें।
ट्रम्प ने वेनेजुएला को “मरा हुआ देश” बताते हुए कहा कि उसे फिर से पटरी पर लाना जरूरी है।
रूबियो ने किया ट्रम्प के बयान से किनारा
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला पर अमेरिका का कोई कब्जा नहीं है। CBS न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात को अमेरिकी नियंत्रण या कब्जे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। रूबियो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के पास सभी विकल्प खुले हैं, लेकिन फिलहाल जमीन पर किसी तरह के अमेरिकी कब्जे की स्थिति नहीं है।
वेनेजुएला के लिए बनाई गई नई अमेरिकी टीम
ट्रम्प ने रविवार को वेनेजुएला के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाने का ऐलान भी किया। इस टीम में विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
यह टीम वेनेजुएला में कानून-व्यवस्था बहाल करने, सरकारी संस्थानों को फिर से सक्रिय करने, तेल, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों को स्थिर करने और सत्ता के ट्रांजिशन पीरियड को संभालने में मदद करेगी।
मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ले जाने का दावा
बताया जा रहा है कि 2 जनवरी की रात अमेरिकी सैनिकों ने वेनेजुएला पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों को न्यूयॉर्क लाया गया, जहां उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। मादुरो दंपती पर हथियार और ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाने की तैयारी है।
