Movie prime

अपने देश गद्दारी नहीं कर सकते...जेलेंस्की ने ठुकराया अमेरिका यूक्रेन-रूस का पीस प्लान, गुस्साए ट्रंप ने दे डाला अल्टीमेटम! ​​​​​​​

 
Zelensky
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने करारा झटका दिया है। शनिवार को ज़ेलेंस्की ने साफ शब्दों में ट्रंप के शांति प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि “हम अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते। इसके बाद ट्रंप ने भी स्पष्ट कर दिया कि यूक्रेन को लगातार समर्थन देना अब संभव नहीं है।

क्या था ट्रंप का शांति प्रस्ताव?

ट्रंप ने रूस के साथ मिलकर यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए एक गुप्त शांति समझौता मसौदा तैयार किया था। यह मसौदा ज़ेलेंस्की को भेजा गया, जिसके विवरण का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रस्ताव में:

  • यूक्रेन को दोनेत्स्क और लुहांस्क पर अपना दावा स्थायी रूप से छोड़ने,

  • और नाटो में शामिल न होने की बात को अपने संविधान में दर्ज करने की मांग की गई थी।

यूक्रेन ने इन शर्तों को देश की संप्रभुता के खिलाफ बताया।

ट्रंप ने क्या कहा था?

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने दावा किया था कि शांति की राह तैयार है और आखिरी फैसला ज़ेलेंस्की को लेना है। उन्होंने कहा,
“हमारे पास शांति का रास्ता है। उन्हें इसे मंजूरी देनी होगी… मैं भविष्यवाणी नहीं करना चाहता, लेकिन चीज़ें करीब दिख रही हैं।”

ज़ेलेंस्की का सख्त रुख: गरिमा और स्वतंत्रता पहले

अल जज़ीरा के मुताबिक, ज़ेलेंस्की ने कीव में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर देते हुए कहा, यूक्रेन के सामने दो विकल्प हैं: या तो अपनी गरिमा खो दें या अपने मुख्य सहयोगी को खोने का जोखिम उठाएँ… लेकिन हम अपने लोगों की स्वतंत्रता और गरिमा से समझौता नहीं करेंगे।

उन्होंने दोहराया कि यूक्रेन किसी भी कीमत पर रूस के सामने झुककर अपनी जमीन या संप्रभुता नहीं सौंप सकता।