Kolkata : आईपीएल 2025(IPL 2025) का आगाज हो चुका है और पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे को केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।

रहाणे ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा :-
केकेआर (KKR) की टीम में चार मुख्य बल्लेबाजों को शामिल किया गया है—रहाणे, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर और युवा प्रतिभा अंगकृष रघुवंशी। ऑलराउंडर (allrounder) के रूप में आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह को मौका दिया गया है, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। तेज गेंदबाजी का दारोमदार हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलियाई स्पीडस्टर स्पेंसर जॉनसन के कंधों पर होगा।

KKR की प्लेइंग-11 :-
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट सब: एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनित सिसोदिया।
RCB ने ऐसे किया टीम संयोजन :-
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने फिल सॉल्ट, विराट कोहली और टिम डेविड को टॉप ऑर्डर में उतारा है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन और भारत के क्रुणाल पंड्या टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं। बेंगलुरु की गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई जॉश हेजलवुड कर रहे हैं, जिन्हें रसिख सलाम डार और यश दयाल का साथ मिलेगा।
RCB की प्लेइंग-11:-
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम डार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भानडगे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।

कौन मारेगा बाजी?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ही टीमें संतुलित नजर आ रही हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करती है।