Lucknow/Barabanki : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को थाना जहांगीराबाद (Jahangirabad Police) का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, आगंतुक कक्ष और शौचालयों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने मेस, बैरक और थाना परिसर में साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों की जांच की और उन्हें व्यवस्थित रखने के साथ-साथ लंबित विवेचनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क को शिकायत रजिस्टर में प्राथमिकता के आधार पर शिकायतें दर्ज करने और फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए कहा गया। इसके अलावा, CCTNS पोर्टल, CM हेल्पलाइन और ऑनलाइन जन सेवाओं में लंबित शिकायतों को निर्धारित समय में निपटाने के लिए थानाध्यक्ष और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

अपराध नियंत्रण पर जोर देते हुए सिंह ने पुलिस कर्मियों की बीट बुक का अवलोकन किया। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों और पिछले तीन वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों की चौकी/हल्कावार सूची बनाकर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, शस्त्रों की नियमित सफाई और थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सजग रहने की हिदायत दी गई। किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उच्च स्तर का अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित सभागार और खेल मैदान का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
